हम इस tutorial में सीखेंगे की How to setup flutter in Android Studio. जैसा की हमने पिछले tutorial How to install flutter on windows in Hindi में देखा था की flutter को Windows में कैसे install करते है।
Android Studio में flutter को setup करने के बाद हम आसानी से Android Studio का प्रयोग करके App develop कर सकते है।
Android Studio मे Flutter को setup करने के लिए सबसे पहले हमारे system में Android Studio install होना चाहिए, Android Studio को हम उसके official website – https://developer.android.com/studio पर जाकर download कर सकते है|
Setup Flutter in Android Studio
Flutter को Android Studio में setup करने के लिए सबसे पहले Android Studio open करेंगे | अगर Android Studio में पहले से कोई project open हो सबसे पहले उसे close करेंगे| जिसके बाद कुछ इस तरह का screen हमे दिखाई देगा –
अब Flutter का setup करने के लिए सबसे पहले configure पर click करेंगे। configure पर click करने के बाद setting पर click करेंगे। Setting पर click करने के बाद हम Plugins पर click करेंगे।
Setting -> Plugin.
अब इसके बाद हमे marketplace पर click करना है जिसके बाद हमे दो plugins- flutter और dart install करना है, जिसके लिए हम search box में सबसे पहले dart टाइप करेंगे और dart plugin को install करेंगे।
Dart plugin के install होने के बाद हम flutter plugin को इसी तरह install करेंगे। Plugin के installation के बाद हम Android Studio को Restart करेंगे जिसके बाद हमे कुछ इस तरह का interface दिखाई देगा –
जैसा की आप ऊपर image में देख सकते है की अब Android Studio में Create New Flutter Project का option आ जायेगा।
Create New Flutter Project पर click करने के बाद हमे same वैसा ही interface दिखाई देगा जैसा android project create करते समय दिखता है।
जब हम project create करेंगे तो हमे flutter sdk path select करना पड़ेगा, या तो हम install flutter पर click कर install कर सकते है और अगर पहले से हमारे system में flutter install है तो हमे उसका location select करके next पर click कर देना है।
इस तरह से हम Android Studio में flutter का setup करके project create कर सकते है।
Thank you!! – Geeks Partner
Leave a Reply